लालू पुलिस की गिरफ्त से बाहर उसके माता पिता और बहन को किया गिरफ्तार

मनियर, बलिया. मनियर थाना क्षेत्र के दियारा टुकड़ा नंबर 2 मनियर में गुरुवार के दिन करीब 12:30 बजे लाठी डंडे की चोट से उमेश चौहान उर्फ छांगुर चौहान उम्र 32 की हुई मौत के मामले में मुख्य आरोपी लालू चौहान पुत्र बेचू चौहान 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जबकि इस मामले में अन्य आरोपी रानी चौहान पुत्री बेचू चौहान, बेचू चौहान पुत्र शिवनाथ चौहान ,उगनी देवी पत्नी बेचू चौहान निवासी गण दियरा टुकड़ा नंबर दो मनियर थाना मनियर जनपद बलिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मरने वाले युवक उमेश चौहान के पिता निर्भय चौहान ने अपनी तहरीर में दर्शाया है कि बाइक रखने के विवाद को लेकर आरोपी लालू चौहान, रानी चौहान, बेचु चौहान, उगनी देवी लाठी डंडे से हमला कर दिया जिससे मेरा पुत्र उमेश चौहान उर्फ छांगुर उम्र 32 वर्ष, राजू चौहान उम्र 22 वर्ष एवं चंपा उम्र 20 वर्ष बुरी तरह से घायल हो गयी. जिन्हें एंबुलेंस से हम लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बॉसडीह ले गए जहां से इलाज करने के बाद तीनों लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

 

जिला अस्पताल से भी उमेश चौहान को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया. वाराणसी ले जाते समय उमेश की रास्ते में मौत हो गई. शिकायतकर्ता निर्भय चौहान भाजपा का कार्यकर्ता बताया जाता है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि मरने वाले युवक की मां राबड़ी देवी को भी आरोपी परिवार करीब 1 वर्ष पूर्व मारता पीटता था जिसके कारण मारपीट के 4 माह बाद उसकी मौत हो गई थी.

(मनियर संवाददाता वीरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’