लालू बोले, अमित शाह सिर्फ एक बिजनेस मैन हैं

पटना से एस अनिता 

पंजाब एवं गोवा विधानसभा के लिए हो रहे मतदान के बीच शनिवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर करारा हमला बोला है. लालू ने अमित शाह को नेता मानने से इनकार किया है और उन्हें व्यवसायी बताया है.
पटना स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में लालू ने कहा कि अमित शाह कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं. वह एक बिजनसमैन हैं. राजद प्रमुख ने भाजपा अध्यक्ष को पैसे के खेल में भी शामिल रहने का आरोप लगाया है. लालू ने कहा कि अमित शाह नॉन पॉलीटिकल आदमी हैं. पैसे का खेल करते हैं. राजद प्रमुख ने पंजाब एवं गोवा विधानसभा चुनावों के संभावित परिणामों की भी भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में नोटबंदी का असर साफ-साफ दिख रहा है. मतदान का रुझान बता रहा है कि दोनों राज्यों से भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों का सफाया हो जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’