प्रतापगढ़। लालगंज में एएसपी व सीआरपीएफ के कामांडेंट के नेतृत्व में शुरू हुआ चेकिंग अभियान. सीओ, कोतवाल व फ़ोर्स के साथ सीआरपीएफ के एक कम्पनी जवान भी मौजूद. चेकिंग के दौरान पांच लाख की अंग्रेजी शराब पकड़ी गई. उत्तर प्रदेश सरकार व शासन लिखी कई गाड़ियों का हुआ चालान. सीतापुर जिले के विस्वा तहसील के तहसीलदार की प्राइवेट कार में लगी नीली बत्ती भी उतारी गई. चुनाव को लेकर प्रशासन ने फिर दिखाई सख्ती.