लक्ष्मीपुर गांव के पास पलटी पिकअप, दो जख्मी

रेवती (बलिया)। रेवती थाना क्षेत्र के रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग पर लक्ष्मीपुर गांव के पास सड़क के नीचे  शुक्रवार को एक पिकअप गाड़ी अपरान्ह एक बजे असंतुलित होकर पलट गई, जिसकी वजह से उसमें सवार दो लोग घायल हो गए.

घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर कराया गया. बताया जाता है कि दुर्जनपुर गांव से  चारपाई और अन्य सामान लेकर आ रही एक पिकअप गाड़ी शुक्रवार की अपरान्ह एक बजे असंतुलित होकर लक्ष्मीपुर गांव के सामने सड़क के नीचे पलट गई. इस घटना में दुर्जनपुर निवासी नगेंद्र तुरहा (उम्र 16 साल) एवं सोनू वर्मा (उम्र 20 साल) निवासी सियरहिया बुरी तरीके से घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच जांच किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’