
गाजीपुर। प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. इसका एहसास सभी दलों को होने लगा है. यूपी के सपा, बसपा ने कीचड़ ही कीचड़ भरा हुआ है. कीचड़ में ही कमल खिलता है. यह प्राकृतिक नियम है. लक्ष्मी हाथी और टूटी साइकिल पर नहीं, कमल पर बैठ कर आती हैं. ये बातें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के बिरनो में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के पहले ही खाट सभा करके लोगों को आकर्षित करने का प्रयास किया, लेकिन चुनाव से पहले ही खटिया खड़ी हो गयी. उन्होंने कहा कि देश के मान-सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए हम सर्वस्व न्यौछावर कर देंगे. भारत किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन जो छेड़ता है, उसकों भारत छोड़ता नहीं है.
श्री सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने हमारे सैनिकों पर कायराना हमला करते हुए 70 जवानों की जान ले ली. भारत ने भी पाकिस्तान के अधिकृत कश्मीर सीमा में घुसकर उसी की जमीन पर आतंकवादियों का सफाया करके बदला ले लिया. चुनावी प्रचार सभा में झारखंड के शिक्षा मंत्री मीरा यादव, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, पूर्व विधायक उदय प्रताप सिंह, पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, डॉ. ओमप्रकाश सिंह, संकठा मिश्रा, हिमांशु सिंह, रमेश सिंह पप्पू आदि थे. कार्यक्रम का संचालन कृष्णबिहारी राय ने किया.
Read These:
बीजेपी सरकार बनते ही गुंडे माफिया जेल में होंगे – केशव मौर्य
ऐसी सड़क बनाएंगे कि 200 साल तक गड्ढे नहीं होंगे
अमित शाह ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला
अफजाल अंसारी बोले, अखिलेश-राहुल की जोड़ी लल्लू और पप्पू की
कहां दब गई पूर्वांचल की आवाज
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
Follow Us On :
https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
https://twitter.com/ballialive_