बैरिया (बलिया)। नितान्त दियरांचल में संसारटोला, जहां उच्च शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है, ऐसी जगह पर बुधवार को इण्टर कॉलेज की आधारशिला रखी गई. क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति में पं. रवीन्द्र चौबे ने वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच यजमान बने विद्यालय के संस्थापक व प्रबन्धक कृष्णा यादव से आधार शिला रखवा कर पूजन अर्चन कराया.
इसे भी पढ़ें – राजकीय निर्माण निगम नहीं चाहता की पूरा हो कालेज का काम!
इस विद्यालय के अध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य व युवजन सभा के प्रदेश सचिव राधेश्याम यादव हैं. प्रबन्धक कृष्णा यादव ने कहा कि इस लम्बे चौड़े लगभग अस्सी हजार आबादी के बीच प्राथमिक स्तर के बाद शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. प्राइमरी के बाद अधिकांश छात्र छात्राओं की पढाई बाधित हो जाती है. अब ऐसा नहीं होगा. वहीं वहा उपस्थित सूर्यभान सिह, प्रधान सत्येन्द्र यादव, पूर्व प्रधान वीरेन्द्र यादव, आलोक सिह, जगलाल यादव, मुलायम यादव, अरुण यादव, जिला पंचायत सदस्य मनोज पासवान, राकेश सिह राजेश केशरी आदि ने इस कार्य की सराहना की.
इसे भी पढ़ें – एक कमरे में चलता है मंगल पांडेय राजकीय महाविद्यालय