महिला रोगी से चिकित्सक ने की छेड़खानी, जुटी पब्लिक ने की कुटाई 

​बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवनटोला चट्टी पर शुक्रवार को इलाज कराने एक  प्राइवेट चिकित्सक के यहां पहुंची महिला के साथ चिकित्सक ने आपत्ति जनक व्यवहार किया. चिकित्सक महिला को बहला कर उसके साथ अश्लील हरकत शुरू कर दिया. यह देख महिला भड़क उठी. उसने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुन कर काफी संख्या में  लोग जुट गये. किसी ने 100-डायल कर पुलिस को बुलाया तो कुछ लोग चिकित्सक की कुटाई करने लगे. सूचना पर 100 नम्बर की पुलिस पहुंच कर पीड़िता व चिकित्सक को चाँददीयर पुलिस चौकी पर ले गयी.  हालांकि चौकी पर पीड़िता के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराने में सहमति नहीं दिखाई. समझौता कराने का प्रयास चल रहा था.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE