ट्रैक्टर ट्राली पर बैठे मजदूर की गिरने से मौत

road accident
ट्रैक्टर ट्राली पर बैठे मजदूर की गिरने से मौत

बांसडीह, बलिया. कोतवाली क्षेत्र के मैरिटार चौराहे पर रविवार की शाम ट्रैक्टर पर बैठे मजदूर की गिरकर ट्रैक्टर से दबने से मौत हो गयी.

कतवारू राजभर निवासी हथौड़ी(चंदाडीह के डेरा) थाना उभाव ट्रैक्टर पर ड्राइवर की बगल की सीट पर बैठकर बांसडीह से कैथवली की तरफ जा रहा था.
.
इसी दौरान मैरिटार चौराहे पर सड़क पर बने ब्रेकर पर गाड़ी उछलने से कतवारू असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा जिससे वह ट्रैक्टर के पहिये की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने उसे अस्पताल भेजने का प्रबंध किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे मर्चरी भेज दिया.

बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’