रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लास्टिक बोतल की फैक्ट्री में शुक्रवार की सुबह विद्युत करेण्ट की जद में आने से संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर की मौत हो गयी. ग्रामीण मजदूर की मौत पर परिजनों को मुवावजा की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर शव को कब्जे में लेकर फैक्ट्री मालिक को हिरासत में ले लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीएल पॉलिमर्स नामक प्लास्टिक बोतल की फैक्ट्री में आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के पकडीहवा निवासी सत्येन्द्र कुमार राम (28) पुत्र परमहंस फैक्ट्री का दरवाजा बंद करके काम कर रहा था. उसी समय विद्युत करेण्ट की जद में आने से दम तोड़ दिया. गांव का एक युवक आया और शोर मचाने पर सतेन्द्र ने दरवाजा नही खोला. दरवाजा न खुलने पर वह दीवाल फांदकर अंदर पहुंचा तो सतेन्द्र को मृत देखकर उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गयी. युवक की शोर पर ग्रामीण की भीड़ जमा हो गयी. सूचना पर पहुचे कोतवाल सौरभ कुमार राय ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शव को कब्जे में लेकर फैक्ट्री स्वामी बलिया कोतवाली के आनंद नगर निवासी गणेश प्रसाद शाह को हिरासत में लेकर कार्यवाही में जुट गयी है.