खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में उमड़ा जन सैलाब

बलिया। शहर के बीचो-बीच स्थित टाउन हाल के प्रांगण में दस दिवसीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के आठवें दिन पूरा शहर उमड़ पड़ा.   प्रदर्शनी में  आईं महिलाएं/पुरुष भारी संख्या में ग्रामोद्योग, आयुर्वेदिक औषधियों, राजस्थान के चटपटे  नमकीन, पापड़, मगोड़ी, खादी के सूती एवं रेडीमेड वस्त्र कश्मीर की शॉल, चादर एवं जैकेट कानपुर के जूते , सैडिंल, जैकेट आदि की खूब जमकर खरीदारी किए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’