बलिया। जिला कुशवाहा सभा के समस्त पदाधिकारियों की बैठक 20 दिसम्बर को कुशवाहा भवन परिखरा में 2 बजे से हुई. बैठक में 25 दिसम्बर को होने वाले वार्षिक अधिवेशन एवं नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण के तैयारी पर चर्चा हुई.
जिला अध्यक्ष सुनील कुमार मौर्य ने बताया कि कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद मौर्य पूर्व नेता प्रतिपक्ष, रवीन्द्र कुशवाहा सांसद, उमाशंकर कुशवाहा अध्यक्ष सहकारिता, जगदीश कुशवाहा पूर्व सांसद, जनक कुशवाहा नेता कांग्रेस, ओम प्रकाश सिंह नेता जन अधिकार मंच, निशान्त कुशवाहा बीएसपी व अन्य सम्मानित स्वजातीय नेतागण उपस्थित होंगे. कार्यक्रम दिन के 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.