

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के ग्राम खंटगी बाजार स्थित कपड़े और मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में दो दिन में दो दुकानों का ताला तोड़ चोरों ने हजारों का सामान व नगदी उड़ा लिया.
इसकी सूचना दुकान मालिक द्वारा सिकंदरपुर पुलिस को दे दी गई है. ग्राम खंटगी में दिनेश नामक युवक की कपड़े व जूते की दुकान है, पिछली रात चोरों ने मेन दरवाजे का ताला चटका कर हजारों का सामान और नगदी उसकी दुकान से उड़ा ले दिया. ठीक उसके एक दिन बाद ही खटंगी चट्टी स्थित चंदन साउंड की दुकान को चोरों ने खगांल दिया. अगले दिन इसकी सूचना दुकानदार चंदन ने सिकंदरपुर थाने को दे दी.
