क्षेत्र पंचायत सदस्य ने दर्जन से अधिक लोगों में बांटा गर्म कपड़े

सिकन्दरपुर, बलिया. कड़ाके की ठंड को देखते हुए ग्राम पंचायत सिसोटार में क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज राय ने गांव के एक दर्जन से अधिक गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि गरीबों, असहायों व जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ी सेवा कहलाती है.

उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड पड़ने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र में जितने भी असहाय, गरीब और जरूरतमंद हैं उनके बीच कंबल तथा गर्म कपड़े का वितरण का कार्य निरंतर चलता रहेगा. इस दौरान प्रमुख रुप से जीऊत वर्मा, शेषनाथ तिवारी, सुरेंद्र राजभर, अश्विनी राय, लक्ष्मण गुप्ता आदि मौजूद रहे.
सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE