सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के करमौता गांव में लगभग 8:30 बजे रात को तेज गति से बेल्थरा की तरफ जा रही है एक बाइक से दूसरी बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक 30 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खानचक निवासी अशोक कुमार प्रजापति पुत्र हृदय नारायण प्रजापति बंशी बाजार से तगादा कर वापस लौट रहा था. करमौता गांव के करीब में बेल्थरा की तरफ तेज गति से जा रहे बाइक से उनकी टक्कर हो गई. हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार भाग खड़ा हुआ. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.