कृष्ण मोहन यादव सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मनोनीत

नगरा, बलिया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अनुमति से मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने नगर पंचायत के जहांगीरापुर निवासी कृष्ण मोहन यादव को राष्ट्रीय कार्य कारिणी का सदस्य मनोनीत किया है.

 

कृष्ण मोहन के संगठन के राष्ट्रीय टीम में जगह मिलने से सपा कार्यकर्ताओं एवं युवाओं में हर्ष व्याप्त है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य मनोनीत होने के बाद कृष्ण मोहन ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड की राष्ट्रीय टीम में जगह मिलना मेरे लिए किसी स्वप्न से कम नहीं है. कहा कि मैं पार्टी द्वारा सौंपे गई जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करूंगा. आगामी विधान सभा चुनाव में अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना मेरा मुख्य उद्देश्य है. कृष्ण मोहन के मनोनयन पर पूर्व विधायक गोरख पासवान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान, आद्याशंकर यादव, राजेश पासवान, डा संतोष कुमार, अमलेश चौहान, युवा समाजसेवी कृष्णपाल यादव केपी, गुलाब चन्द, दिनेश प्रजापति आदि ने शुभकामनाएं दी है.

(नगरा से संवाददाता संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’