श्रीकृष्ण रूप सज्जा में रूद्र प्रथम, सोनाली द्वितीय

बलिया। चन्द्रशेखर नगर स्थित शक्ति स्थल स्कूल पर श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रबन्धक दुर्गादत्त त्रिपाठी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया.

इसे भी पढ़ें –  जानिए शनिवार को जिले में क्या क्या हुआ

श्री त्रिपाठी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण का बालरूप अत्यन्त ही विस्मयकारी तथा रोमांचित करने वाला है. श्रीकृष्ण के बालरूप में सजकर प्रतिभाग करने मात्र से ही बालकों में उत्तम चरित्र निर्माण होता है. श्री कृष्ण सर्वंगुण सम्पन्न थे, उनके आचरणों को आत्मसात करना  चाहिए. कहा कि कृष्ण कर्मयोगी थे, उन्होने गीता में कर्म करने के लिए ही कहा है, इसलिए बच्चों को चाहिए की वह श्री कृष्ण के इस आचरण को अपनाते हुए अपना कर्म अर्थात पठन-पाठन में अपना मन लगाये और अपने माता-पिता  का नाम रौशन करें. कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगो में जितेन्द्र स्वर्णकार, शिवशंकर सिंह, सुमित चौबे, अशोका राय, ज्योति मिश्रा आदि रहे.

इसे भी पढ़ें – आखिरकार दुबेछपरा रिंग बांध टूट गया

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE