करीमुद्दीनपुर में गांजा तस्कर हत्थे चढ़ा

विकास राय 

गाजीपुर। करीमुदीनपुर पुलिस ने रविवार की रात आठ बजे ताजपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी क्रॉसिंग के पास से मुखबिर की सूचना पर एक गाजा तस्कर को पांच किलो गांजा एवं 32 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है.

थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर बालमुकुन्द मिश्र, एसआई उमेश चन्द्र बिश्वकर्मा, एसआई अमरेन्द्र यादव एवं कान्सटेबिल अमेरिका यादव व सन्तोष सिंह के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे. उसी समय फकरूददीन अंसारी पुत्र रेहानुद्दीन अंसारी ग्राम बलिहार थाना सेमरी, जनपद बक्सर (बिहार) को पांच किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. उसे थाने लाकर एनडीपीएस धारा में निरुद्ध कर सोमवार को कोर्ट भेज दिया गया. थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्र ने इस बारे में बताया कि यह पेशेवर है और गांजा बेचने का धन्धा करता है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE