

रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के परसिया गांव निवासी राजनारायण ने पुलिस अधीक्षक बलिया को पत्र प्रेषित कर सिविल जज बलिया के आदेश के अनुपालन में समस्या के समाधान कराने की मांग की है. पत्र में बताया है कि उनकी भूमि पर जोतने बोने व विपक्षी के किसी प्रकार के हकतल्फी न किये जाने को लेकर लम्बित मुकदमे में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा को समस्या समाधान का निर्देश दिया गया है. किन्तु 28 नवंबर को आदेश की प्रति प्रभारी निरीक्षक को देकर न्याय की गुहार लगायी बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने मामले में पुलिस अधीक्षक से स्वयं हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की मांग की है.
