सड़क दुर्घटना में कोटेदार की हुई मौत

road accident Symbolic
सड़क दुर्घटना में कोटेदार की हुई मौत

बांसडीह, बलिया. बांसडीह, बलिया मार्ग पर रविवार की देर रात सड़क दुघर्टना में एक 65 वर्षीय पूर्व कोटेदार की मौत हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खबर मिलते ही गांव व घर के लोग रोते बिलखते अस्पताल पंहुचे. बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बकंवा गांव निवासी पूर्व कोटेदार ओमप्रकाश दीवाना सिंह रविवार की देर रात शिवरामपुर चट्टी से अपने गांव पैदल ही जा रहें थे. राजपुर गांव के सामने रात लगभग दस बजे किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दिया.

राहगीरों व आसपास के लोगों की सूचना पर पंहुचे कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने गंभीर रूप से घायल ओमप्रकाश को जिला अस्पताल पहुंचाया हांलांकि अस्पताल के डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. गांव के प्रधान प्रतीक सिंह, पूर्व प्रधान अरूण सिंह, उमेश सिंह आदि लोगो ने शोक व्यक्त किया है.

बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE