रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के कोटवारी स्थिति डीह बाबा के मंदिर पर विशाल दंगल प्रतियोगिता आयोजन किया गया. जिसमे जनपद समेत गाजीपुर के पहलवानों ने अपने कला का प्रदर्शन दिखाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. अनेक पहलवानों के जोड़ बराबरी पर छूटने पर दर्शक मायूस भी दिखे. विजयी पहलवानों को पुरस्कृत किया गया.
कुश्ती का शुभारंभ कल्यानीपुर सतीश व बस्तौरा के अनुराग के बीच हुआ. गाजीपुर बखरिया डीह के वीरेन्द्र व कोटवारी के शिव कुमार के बीच जोड़ी बराबरी पर छूटी. कोटवारी प्रधान बृजेश कन्नौजिया ने विजय पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उन्होंने युवाओं को कुश्ती में आगे आने का आह्वान किया. इस मौके पर प्रधान रामचंद्र राजभर, शारदानन्द पासवान, दिवाकर तिवारी, रंगीला राम, दूधनाथ, बबन कनौजिया, दीपक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे. रेफरी की भूमिका में पूर्व प्रधान पुरा कनोजिया ने निभाया. संयोजक घूरा राजभर ने सबका आभार व्यक्त किया.