जानिए कौन है आपके विधानसभा क्षेत्र का प्रेक्षक, क्या है उसका मोबाइल नंबर

बलिया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बलिया के सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त प्रेक्षक जिले में आ चुके हैं. विधानसभावार प्रेक्षकों से सम्बन्धित विधानसभा से जुड़ी समस्या या शिकायत उनके नम्बरों पर की जा सकती है. इसके अलावा इनके निवास स्थान पर मिलकर भी समस्या या शिकायत कर सकते हैं.

विधानसभा क्षेत्र बांसडीह
विधानसभा क्षेत्र बांसडीह के लिए वीके धुर्वे को चुनाव आयोग ने नियुक्त किया है. इनका नम्बर 8765748238/05498-223355 है. इनके साथ लाईजन आफिसर वाणिज्य कर अधिकारी मनोज कुमार लगे हैं. मिलकर समस्या या शिकायत करने के लिए लोनिवि डाकबंगले के कक्ष संख्या-3 में सायं 4 से 5 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है.

विधानसभा क्षेत्र रसड़ा
रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक शेखर विद्यार्थी हैं, जिनका नम्बर 8765748233/05491-225533 है. क्षेत्रीय विपणन अधिकारी शीतला प्रसाद सरोज इनके लाईजन आफिसर है. जिला पंचायत निरीक्षण भवन रसड़ा इनका निवास स्थान है. इनसे भी सायं 4 से 5 बजे तक मिलकर समस्या या शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर
विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर के लिए आयोग ने कैलाश बैरवा को भेजा है. इनका नम्बर 8765748234/05498-223355 है. इनके लाईजन आफिसर आबकारी निरीक्षक श्याम कुमार है. बलिया स्थित लोनिवि डाकबंगले के कक्ष-4 में इनका निवास है और इनसे सुबह 9 से 10 बजे तक मिलकर समस्या या शिकायत कर सकते हैं.

विधानसभा क्षेत्र बैरिया
बैरिया विधानसभा के प्रेक्षक बलराम जी पवार हैं. जिनका नम्बर 8765748240/05498-223355 है. इनके लाईजन आफिसर वाणिज्य कर अधिकारी महमूद अंसारी हैं. इनसे बलिया लोनिवि के कक्ष संख्या-2 में सायं 5 से 6 बजे तक मिल सकते हैं.

विधानसभा क्षेत्र बेल्थरारोड
बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के लिए हिमांशु शेखर चौधरी को आयोग ने भेजा है. इनका नम्बर 8765748232/05498-224433 है. इनके लाईजन आफिसर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी संजय गौतम है. प्रेक्षक प्रधान डाकघर के निरीक्षण भवन में रह रहे हैं, जहां 10 से 12 बजे तक मिल समस्या या शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

विधानसभा क्षेत्र फेफना
फेफना विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक विनोद परशुराम कावले हैं. जिनका नम्बर 8765748236/05498-224433 है. इनके लाईजन आफिसर वाणिज्य कर अधिकारी रविन्द्रनाथ राम है. फेफना के प्रेक्षक लोनिवि डाकबंगले में कक्ष संख्या-1 में रह रहे है. जहां सायं 5 से 6 बजे तक मिल सकते हैं.

विधानसभा क्षेत्र  बलिया नगर
बलिया नगर के प्रेक्षक रत्नेश झाॅ हैं. जिनका नम्बर 8765748237/05498-224433 है. इनके लाईजन आफिसर सहायक आबकारी अधिकारी सीके सिंह हैं. इनका निवास स्थान प्रधान डाकघर का निरीक्षण भवन है. सुबह 10 से 11 बजे तक मिलकर समस्या या शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

दो व्यय प्रेक्षक भी पहले से मौजूद
विधानसभा चुनाव के लिए दो व्यय प्रेक्षक संजय कुमार सिंहा व शमशेर अली पहले से ही जिले में मौजूद हैं. व्यय सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए इनसे सम्पर्क किया जा सकता है.

व्यय प्रेक्षक-1
विधानसभा बलिया नगर, फेफना, बांसडीह व बैरिया के लिए व्यय प्रेक्षक संजय सिंहा हैं, जिनका नम्बर 8765748241/05498-220861 है. इनके साथ लाईजन आफिसर विपणन निरीक्षक पूर्णेन्द्र प्रवीण हैं. इनका निवास स्थान वन विभाग के निरीक्षण भवन के कक्ष संख्या-1 में है, जहां सुबह 10 से 12 बजे तक मिला जा सकता है.

व्यय प्रेक्षक-2
विधानसभा बेल्थरारोड, रसड़ा व सिकंदरपुर के व्यय प्रेक्षक शमसेर अली हैं, जिनका नम्बर 8765748242/05498-220861 है. इनके लाईजन आफिसर वन क्षेत्राधिकारी पीएन राय है. वन विभाग जीराबस्ती के निरीक्षण भवन के कक्ष संख्या-2 में रह रहे हैं, जहां 10 से 12 बजे तक मिला जा सकता है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’