रेवती/बांसडीह (बलिया)। सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खानपुर में मंगलवार की सुबह मामूली विवाद में चले ईंट, डण्डे, पत्थर की चोट से गम्भीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान मौत हो गई. सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया है.
खानपुर निवासी शिव प्यारी देवी पत्नी राम सुमेर तिवारी (65) ने सहतवार थाने में तहरीर दी है कि मंगलवार के सुबह 8 बजे के करीब पड़ोसी स्वामी नाथ से किसी बात को लेकर उनकी तू तू मैं मैं हो गई. देखते ही देखते बात बढ़कर गाली गलौज तक पहुंच गई. इतने में स्वामी नाथ और इन्दू ने उनके पति को ईंट-पत्थर और डण्डे से मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. वह अपने पति को इलाज के लिए सहतवार ले गई, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पीड़िता की तहरीर पर सहतवार पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद 304, 336, 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी.