बैरिया (बलिया)। बैरिया थाना क्षेत्र के कोटवां गांव में बुधवार की देर शाम एक युवक से दारू खरीद कर लाने के लिए एक शराबी ने कहा. इंकार करने पर युवक को शराबी ने चाकू घोंप दिया.
नतीजतन युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. घटना की सूचना पर पहुंचे बैरिया एसएचओ ने युवक को सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया. वहां उस युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
कोटवा निवासी मनोज सिंह उसी गांव के सोनू तूरहा (35) से शराब खरीद कर लाने को कहा. सोनू तुरहा ने शराब लाने से मना कर दिया. इससे नाराज मनोज सिंह ने सोनू को चाकू मार दिया. चाकू सोनू के पेट में लगी है. घटना के बाद मनोज सिंह मौके से फरार है
– संजय कुमार त्रिपाठी (एसएचओ, बैरिया)