पतंगबाजी के जरिए मतदाताओं को जगाने की अनूठी पहल

गाजीपुर। लंका मैदान के लिए शनिवार की सुबह खास बन गई. सैकड़ों बच्चे, नौजवान, बुजुर्ग मौजूद थे. मौका था मकर संक्रांति पर पतंग महोत्सव का. डीएम की पहल पर नेहरू युवा केंद्र ने यह महोत्सव आयोजित किया था. मकसद था इसके जरिये मतदाताओं को जागरूक करने का.

डीएम संजय कुमार खत्री खुद सधे पतंगबाज की तरह नजर आए. वह दूसरी पतंगों से पेंच भी लड़ाए. उनकी तीन पतंग कटी, जबकि दो को उन्होंने काटा. पतंगों पर मतदाताओं को जागरूक करने वाले स्लोगन के स्टीकर लगे थे. प्रशासन की मौजूदगी में इस पहले पतंग महोत्सव को लेकर पतंगबाजों में भी कम उत्साह नहीं था. हर कोई अपनी पतंगबाजी की कला दिखाने को उत्सुक था. महोत्सव में पुलिस कप्तान अरविंद सेन ने भी पतंगबाजी का आनंद लिया. उनके अलावा सीडीओ अरविंद पांडेय, एडीएम आनंद शुक्ल, एसडीएम विजय शंकर त्रिपाठी, डीपीआरओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डीएसओ सहित रामलीला कमेटी के मंत्री बच्चा तिवारी, सरदार दर्शन सिंह, श्रवण गुप्त आदि भी प्रमुख थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’