घाघरा में भैंस धोते समय गहरे पानी मे चला गया, नदी से निकाला गया शव
सिकंदरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के डूंंहा गांव में घाघरा नदी में भैंस धोने गए 14 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई. डूंहा निवासी गणेश गुप्ता का 14 वर्षीय पुत्र कल्लू गुप्ता मंगलवार की दोपहर में घाघरा नदी में भैंस धोने के लिए गया था. भैंस धोते समय ही उसका पैर फिसल गया. वह गहरे पानी में चला गया. किनारे पर खड़ा उसका छोटा भाई उसे डूबते हुए देख जोर जोर से चिल्लाते हुए अपने घर की तरफ सहायता के लिए दौड़ा. गांव तथा परिवार वाले जब तक मौके पर पहुंचे वह घाघरा में समा चुका था. काफी प्रयास के बाद कुछ देर बाद नदी से उसके शव को बाहर निकाला गया. खबर से उसके घर में कोहराम मच गया.