बिहार की जनता ने भाजपा राज में विकास का स्वाद चख लिया है – वीरेंद्र सिंह मस्त

सोनबरसा (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र

किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सोमवार की शाम बिहार राज्य के किसान मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. सोनबरसा बैरिया स्थित संसदीय कार्यालय से बलिया के भाजपा सांसद व किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने बिहार किसान मोर्चा संगठन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों तथा बिहार के सभी जिलों के जिला अध्यक्षों संग वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, किसान मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संतोष रंजन पटेल, तथा कृषि मंत्री प्रेम कुमार सहित बिहार के सभी जनपदों के जिला अध्यक्षों ने भाग लिया.


उद्घाटन भाषण देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि किसान अपने श्रम बल से शान से जीता है. किसान देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. बिहार क्रांतिकारियों की धरती है. जिसमें किसानों का सबसे बड़ा योगदान रहा है. आजादी की लड़ाई से लेकर लोकतंत्र के खतरे के समय भी बिहार के आम जन के आंदोलन के साथ किसानों के सहभागिता से इतिहास भरा पड़ा है. चाहे यूपी हो या बिहार या फिर पूरा भारत वर्ष, यहां के किसान वर्तमान भाजपा सरकार में कृषि के महत्व को समझने लगे हैं, और सरकारी योजनाओं के सहयोग से अपनी आमदनी भी बढ़ा रहे हैं.

बलिया सांसद ने कहा कि किसान मोर्चा के सदस्यों का दायित्व है कि किसान हित में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसके प्रति किसानों के बीच जाकर उन को जागरूक करें, और योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायक बने. इसके लिए संगठन के लोगों को मेहनत करना पड़ेगा. बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा के बिहार की जनता ने विकास का स्वाद भाजपा एवं उसके सहयोगी संगठनों की सरकार में चख लिया है. हाट बाट और घाट लूटने वाले नेताओं के दिन अब लद चुके हैं. बिहार के पिछली सरकारों ने किसानों के साथ नाइंसाफी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की सरकार में किसानों के लिए बनाई गई और लागू की गई महत्वाकांक्षी योजनाएं किसानों के दिलो-दिमाग पर छा चुका है.

वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि बिहार की जनता और पूरे देश की जनता व किसानों का भाजपा व उसके सहयोगियों पर भरोसा है. आप इसके प्रति जनता व किसानों को और भी जागरूक करें.
समापन भाषण में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बिहार सरकार द्वारा किसानों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की लागू योजनाओं से किस प्रकार लाभान्वित कराया गया है.

इस पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए किसान मोर्चा के सदस्यों को किसानों के बीच जा जाकर उनके लाभ को बढ़ाने वाली योजनाओं के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया. वीडियो कांफ्रेंसिंग में संगठन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों ने अपने अपने विचार रखें तथा किसानों से संबंधित चल रही हर योजना का लाभ एक एक किसान तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया, साथ ही बिहार में आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए जनता व किसानों के बीच सक्रिय हो जाने का निर्णय लिया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’