बलिया। पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के अवसर पर 19 जून को पूर्वान्ह 09 बजे से जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम की अध्यक्षता में आफिसर्स क्लब बलिया में किसान मेला एवं गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. जिसके मुख्य अतिथि उपेन्द्र तिवारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जल सम्पूर्ति, भूमि विकास एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास, वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं सहकारिता (एमओएस) होगें.
उप कृषि निदेशक टीपी शाही ने बताया कि उक्त किसान मेले में कृषि वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञों द्वारा कृषि से सम्बन्धित नवीनतम तकनीकी के साथ ही साथ विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर किसानों को कृषि से सम्बन्धित नवीन जानकारी दी जायेगी तथा आनलाइन पंजीकरण कराकर लपेटा पाइप, दवा छिड़कने वाली मशीन इत्यादि मेले में प्राप्त कराया जायेगा. कहा कि पंजीकरण और उपलब्ध सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड आवश्यक है. उन्होंने किसान भाइयों से अपील की है कि ज्यादे से ज्यादे सुविधाओं का लाभ उठायें.