![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
लालगंज(बलिया)। सतीघाट बहुआरा में सोमवार को मुंडन संस्कार में भाग लेने आया एक किशोर डूब गया. जबकि उसके साथ डूब रहे तीन और लड़कों को स्नान कर रहे लोगों ने जैसे तैसे बचा कर बाहर निकाला. किशोर के डूबने की खबर से घाट पर जुटे लोगों मे अफरा तफरी मच गई. सैकड़ों परिवार अलग-अलग मुंडन के लिए पहुंचे थे. सब अपने घर परिवार के किशोर बच्चों को इकट्ठा करने लगे. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस काफी देर तक तैराकों व जाल के माध्यम से नदी में खोज कराई. समाचार भेजे जाने तक तलाश जारी है.
दोकटी थाना क्षेत्र के सती घाट पर बैरिया थाना क्षेत्र के मिश्र के मठिया निवासी अरबिन्द नट के पुत्र का मुण्डन संस्कार में भाग लेने गांव के लोग आए थे. युवको के नहाने के क्रम में चार लड़के कन्हैया 20, सोनू 20, बिजली 16, व मुलायम नट 14 नदी में अचानक गहरे पानी चले गए और चारो लड़के डूबने लगे. वहाँ उपस्थित लोगों ने कन्हैया तुरहा, सोनू, विजली को तो बचा लिया परन्तु मुलायम नट 14 साल पुत्र शिवजी नट गंगा नदी में डूब गया. सूचना पर एसओ दोकटी दिग्विजय सिंह, एस आई राजकपूर, चौकी प्रभारी लालगंज विन्देश्वरी प्रसाद पाण्डेय मौके पर पहुँच कर शव को खोजने के प्रयास शुरू किए परन्तु समाचार लिखे जाने तक खोज जारी है.