

रेवती(बलिया)। नगर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर चल रहे चार दिवसीय दशहरा मेला के तीसरे दिन नवमी के मेला में गहमा गहमी व भारी -भीड़ का लाभ उठाते हुए पाकेटमारों की चांदी रही.
बैरिया निवासी चंदन वर्मा अपने ससुराल बघमरिया आये थे. पत्नी व तीन बच्चो के साथ रेवती दशहरा मेला देखने आये थे. शुक्रवार की सायं को दतहां तिराहे पर स्थापित मां दुर्गा के पंडाल के समीप एक किलो जलेबी खरीद रहे थे. इसी बीच थैला में रखे पर्स पर किसी ने हाथ साफ कर दिया. पर्स मे एटीएम व पैन कार्ड के साथ 1000 रूपये नकद भी था. हडियां खुर्द की ललिता देवी ने बताया श्रृंगार का सामान खरीदते समय कोई पर्स को झटके से लेकर भाग गया.पर्स में तीन सौ रूपया था.

मेले में पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था न होने से पाकेटमार इसका लाभ उठा रहे हैं.