रसड़ा(बलिया)। तहसील प्रांगण में तहसील बार एसोसिएशन के द्वारा उपजिलाधिकारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन शनिवार को 31वें दिन जारी है. सांसद द्वारा सुलह समझौता कराने का प्रयास भी असफल साबित ही हुआ. दोनों पक्षों के अपने अपने जिद पर अड़े रहने सेे आमजन को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
अधिवक्ता उपजिलाधिकारी के स्थानांतरण की मांग पर अड़े हुए हैं. घोसी के सोसद हरिनारायण राजभर ने अधिवक्ताओं एवं उपजिलाधिकारी से अलग अलग वार्ता कर सुलह समझौता कराने प्रयास किया. लेकिन अधिवक्ता उपजिलाधिकारी के स्थानांतरण की मांग की जिद्द पर अड़े रहे. सांसद ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त की जिलाधिकारी से वार्ता करूंगा. इसके पूर्व एडीएम ने भी बीते दिनों आकर सुलह समझौते का प्रयास किया था, लेकिन बात नहीं बनी. अधिवक्ताओं एवं उपजिलाधिकारी के विवाद एक माह से चल रहा है, सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. इस मौके पर श्री प्रकाश त्रिपाठी, रामजी सिंह, रामेंद्र सिंह, सुनील चौरसिया, भानु प्रताप सिंह, शैलेश सिंह, बिरेन्द्र राम, संजय राम, गिरीश नारायण सिंह, शिशिर श्रीवास्तव, अशोक खरवार आदि उपस्थित रहे.