खरुआव गांव में युवा वाहिनी ने जताया आक्रोश

रसड़ा (बलिया )| हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने बृहस्पतिवार को खरुआव गांव में उरी हमले में शहीद हुए सैनिकों को कैंडिल मार्च के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला भी दहन किया. वक्ताओं ने कहा कि उरी में शहीदों की शहादत बेकार नहीं जायेगी. आतंकवादियो द्वारा की गयी  इस कायरतापूर्ण कार्रवाई के लिये पाकिस्तान को गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे. कार्यकर्ताओ ने मांग किया कि भारत को पाकिस्तान से हर रिश्ते तथा सभी मदद बंद कर देने चाहिये. इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष सत्या सिंह, प्रवीण सिंह, नगर अध्यक्ष अमित सिंह, अविनाश सोनी, दुर्गेश, अंगद, अभिनव, आकाश, आनन्द आदि उपस्तित रहे.

उरी आतंकी हमला में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का इजहार करने का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के लोगों ने जगह-जगह जहां कैंडिल मार्च व प्रार्थना सभा आयोजित कर जिले के शहीद राजेश यादव सहित अन्य के प्रति अपनी संवेदना जताई वहीं पाकिस्तानी झंडा व पाक पीएम का पुतला जला कर अपने गुस्से को जाहिर किया। इस कङी में नगरा, बेल्थरा रोड, मालीपुर, ताङीबङा गांव, सुखपुरा, मनियर समेत जनपद के कई स्थानों पर पाकिस्तानी प्रधान मंत्री का पुतला दहन किया गया.

 

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.

लेटेस्ट खबरें 

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’