खरीद-दरौली घाट पीपा पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा

सिकन्दरपुर (बलिया)। खरीद दरौली घाट पीपा पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. दो पाटों में बटी घाघरा नदी के खरीद घाट की तरफ 25 व दरौली की ओर साठ पीपे जोड़कर पुल तैयार किए गए हैं.

दोनों पुलों के चार में से तीन नाकों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. बाकी एक का निर्माण भी मजदूरों द्वारा तेजी से किया जा रहा है. जिसका देर शाम तक तैयार हो जाने की संभावना है. उधर, नदी बीच में पड़ रहे रेत पर प्लेट बिछाने का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है. इस नाका के निर्माण व प्लेटों के बिछ जाने पर 6 दिसंबर से पुल पर आवाजाही शुरू होने की संभावना है. वैसे पीपा पुल को पिछले अक्टूबर में ही चालू हो जाना चाहिए था. निर्माण कार्य विलंब से शुरू होने के कारण इस वर्ष वह एक माह बाद शुरू होने जा रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’