केवटलिया को 11 रनों के अन्तर से केवटलिया को हराकर रेवती एकादश बना विजेता

रेवती(बलिया)। नगर के  रामलीला मैदान में चल रहे स्व०बैजनाथ शरण पाण्डेय मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार के दिन  केवटलिया एवं रेवती टीम के बीच  खेला गया. फाइनल मुकाबले में केवटलिया क्रिकेट कल्ब को 11रन से हराकर रेवती एकादश क्रिकेट कल्ब ने ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया. नगर पंचायत रेवती के चेयरमैन प्रतिनिधि अजयशंकर पाण्डेय “कनक”ने विजेता और उप विजेता टीम को कमेटी के तरफ से क्रमशः 31 हजार और 21हजार नगद धनराशि और ट्राफी प्रदान करते हुए कहा कि दोनो टीम ने बेहतर खेल प्रदर्शन किया है. कहा कि खेल से प्रतिस्पर्धा जागृत होती है एवं जीतने की ललक बढ़ती है. एक दिन यही खिलाड़ी देश के क्षितिज पर अपनी चमक बिखेरेंगे.


रविवार को नगर के रामलीला मैदान में आयोजित शार्ट बाउन्ड्री मैच में केवटलिया के कप्तान प्रभुनाथ साहनी ने टास जीत कर रेवती को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. रेवती ने निर्धारित 15ओवर में 6 विकेट गवांकर 102 रन का स्कोर बनाया. जबाब में खेलने उतरी केवटलिया की टीम ने 7 विकेट पर मात्र 91रन ही बना पायी. इस मैच में 50 रन बनाने वाले रेवती टीम के गोलू केशरी को मैन आॉफ द मैच तथा केवटलिया के विमलेश को बेस्ट बैटस् मैन घोषित किया गया. कमेटी ने एम्पायर हनान और रुपेश पाण्डेय को भी पुरस्कृत किया. इस मौके पर विश्वनाथ सिंह, एडवोकेट नवीन सिंह, राजू पाण्डेय, सुधीर पाण्डेय “अकेला”, अजय श्रीवास्तव, योगेश पाण्डेय कलयुगी, छोटक पटेल, कुंदन पाण्डेय, महताब आलम आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’