ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
सुबह लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन से पहुंचेगी बलिया
बलिया। भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार 02 दिसम्बर को केतकी सिंह बलिया आ रही हैं. उनके स्वागत को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए है. भाजपा नेत्री केतकी सिंह रविवार को सुबह 09 बजे लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस से बलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. स्टेशन से कार्यकर्ताओं के साथ भृगु मंदिर, बालेश्वर मंदिर व हनुमान मंदिर में पहुंचकर दर्शन-पूजन करेंगी. इसके बाद भाजपा नेत्री केतकी सिंह पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होगी.