कामरेड केदार सिंह का भावपूर्ण स्मरण

रसड़ा (बलिया) | गोपालपुर गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कामरेड केदार सिंह की 19वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. केदार सिंह के तैल चित्र पर विभिन्न दलों के  राजनेताओं सम्माजसेवियों बुद्धजीवियों के साथ साथ क्षेत्रवासियों ने पुष्प अर्पित कर किया.

इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके कृतित्व पर पकाश डालते हुए कहा की केदार सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ गरीबों के लिए आवाज बुलंदी के साथ साथ उठाने के साथ कर्मठ एवं निर्भीक व्यक्ति थे. युवाओं को उनसे सीख लेनी चाहिये. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रमेश सिंह, भाजपा नेता रमेश सिंह  उर्फ़ राजू,  जब्बार अन्सारी, मन्नू चौबे, सोनू पाण्डेय, लल्लन सिंह, तेजू सिंह  आदि लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. अध्यक्षता छोटेलाल गिरी तथा संचालन राधेश्याम ने किया. आयोजक विनोद सिंह ने सबका अभार व्यक्त किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’