गाजीपुर। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेउल्लापुर के पास रविवार को टूरिस्ट बस पलटने से लगभग 16 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नेपाल के काठमांडू से बस वाराणसी जा रही थी. घायल यात्रियों में अधिकांश लोग जनपद के रहने वाले हैं. घायलों में प्रियंका, मंशा यादव, भटौली के राधेश्याम, अखिलेश यादव, मनमोहन, मुकेश कुमार, दिवाकर, संतोष, मनीष, श्यामबिहारी, जितेंद्र कुमार, अनिल, राजकुमार, गुलशानंद, आरिफ शामिल है.