रेवती(बलिया)। कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने बुधवार को रिमझिम बरसाती फुहारों के बावजूद भी विभिन्न वाद्ययंत्रो के साथ रेवती नगर में जुलूस निकाल कर बाल विवाह के विरुद्ध लोगों के बीचअलख जगायी. हाथो में विभिन्न नारा तथा स्लोगन लिखे तख्ती के साथ ही राह चलते लोगो,दुकानदारों से हस्ताक्षर भी बनवा रही थी. जुलूस विद्यालय से प्रारम्भ होकर रेवती बैरिया मार्ग,सेनानी पथ होते हुए पुनः स्कूल पर पहुंच कर समाप्त हुई.
जुलूस में शिक्षिका सरोज,सुनिता,प्रियंका,सुजाता,सीता,मीना के अलावे कु० कौशल्या,कु०नेहा तिवारी, संयोतिका, सिटी, व शिखा आदि छात्राएं शामिल थी.