सुखपुरा(बलिया)। सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनौती में बृहस्पतिवार की सायं अधेड़ महिला की मौत घास काटते समय विद्युत तार की चपेट में आने से हो गई.
जानकारी के अनुसार धनौती निवासिनी बदमिया देवी 55 वर्ष पत्नी किशुन राम सायं करीब पांच बजे गांव के पूरब खेत में घास काट रही थी. खेत के ऊपर से गुजर रहे जर्जर विद्युत तार उसके ऊपर ही गिर गया. जिसकी चपेट में आने से घटना स्थल पर मौत हो गयी. उस रास्ते जा रहे राहगीर ने देखा और लोगों को बताया. लोगो ने जाकर देखा उसके ऊपर बिजली का तार गिरा था. गांव के लोगो की मदद से परिजन उसे लेकर घर आये. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया.