आत्मरक्षा के लिए कराटे का प्रशिक्षण अतिआवश्यक

रसड़ा (बलिया)। सन फ्लावर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को मिनिस्ट्री आफ यूथ स्पोर्टस के तत्वावधान में न्यू इण्टर नेशनल आशियारा कराटे ऑर्गनाइजेशन नेशनल कराटे फेडरेशन इण्डिया का प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ हुआ.

इसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. इस मौके पर छात्र छात्राओं ने मतदान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया. प्रशिक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण में चयनित छात्र छात्राओं को कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर मिलेगा. प्रबंधक एनपी श्रीवास्तव ने कहा कि आज के परिवेश में आत्म रक्षा के लिए सभी व्यक्तियों के लिए कराटे का प्रशिक्षण अति आवश्यक है.

कहा कि रेलवे, भारतीय वायु सेना, थल सेना सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में ब्लैक बेल्ट धारी प्रशिक्षुओं को आरक्षण मिल रहा है. इसके लिए हम सबको जागरूक होना होगा. इस मौके पर अनिल मिश्र, ओम प्रकाश सिंह, नन्दलाल आदि उपस्थित रहे.