भरौली (बलिया)/कानपुर। कानपुर पुलिस ने चेकिंग दौरान दो अलग अलग कारों से दस करोड़ रुपये बरामद किया है. दोनों गाड़ियां क्रमशः हमीरपुर और लखनऊ जा रही थी. पुलिस की पूछताछ में कार सवार नगदी के कागजात नहीं दिखा पाए. पुलिस ने पूरा रुपये जब्त कर लिया है और उनसे पूछ ताछ कर रही है. इस क्रम में नरही प्रशासन को सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात बड़ी सफलता मिली.
बताते चले की बीती रात को नरही तिराहे पर उड़नदस्ता के अधिकारियों द्वारा वाहन का चेकिंग किया जा रहा था. उसी दौरान यूपी 65 आर 1314 नंबर वाली प्राइवेट कार भरौली की तरफ से आ रही थी. उक्त वाहन को उड़नदस्ता के अधिकारियों ने रोका. उसमे बैठे लोगों की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से पांच लाख सात हजार रुपये नगद मिले, जिसे नरही प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही रमेश गुप्ता पुत्र राम बदन गुप्ता निवासी कोदई थाना मरदह जनपद गाजीपुर को रसीद दे कर छोड़ दिया गया.
एसओ नरही परमानंद द्विवेदी से जब पूछा गया कि जिस व्यक्ति के पास से इतनी बड़ी रकम मिली, वह किसी राजनीतिक पार्टी से तो नही जुड़ा है. इस पर उन्होंने जबाब दिया कि ऐसी कोई बात नहीं है. पुलिस व उड़न दस्ता के मजिस्ट्रेट विनय श्रीवास्तव, एसआई रविन्द्र पांडेय, कांस्टेबल राहुल सिंह यादव, कांस्टेबल गोविन्द के साथ पकड़े गए रकम को प्रशासन के पास भेज दिया गया है. बरामद नगदी में साढ़े चार लाख 2000 के नोट हैं, चालीस हजार सौ के और सत्रह हजार दस के नोट हैं.