भाजपा कार्यालय पर गर्मजोशी से कनक पाण्डेय का स्वागत

प्रदेश अध्यक्ष डा.महेन्द्र पाण्डेय ने दिलाई पार्टी की प्राथमिक सदस्यता

बलिया। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर गुरूवार को जश्न का माहौल था. मौका था रेवती क्षेत्र के एक प्रभावशाली व्यक्ति के भाजपा में शामिल होने का. पार्टी कार्यालय पर पहुंचते ही पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए गर्मजोशी से कनक पाण्डेय का फूल मालाओं से स्वागत किया.
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे की अध्यक्षता में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं बांसडीह विधानसभा के जनसेवक अजयशंकर पाण्डेय उर्फ कनक पाण्डेय तथा नगर पंचायत रेवती अध्यक्ष जयश्री पाण्डेय के भाजपा में शामिल होने से भाजपा को बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में मजबूती मिली है. जयश्री व कनक पाण्डेय के पार्टी में शामिल होने से बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता उत्साहित है. कनक पाण्डेय ने भाजपा नेताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया. स्वागत करने वालों में जिला महामंत्री संजय कुमार मिश्र, प्रदीप सिंह, सुरजीत सिंह परमार, नपा बलिया के पूर्व चेयरमैन हरेराम चैधरी, राजीव मोहन चैधरी, पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक खड़क बहादुर तिवारी, सह संयोजक मोहन मिश्र, मंडल अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, ग्राम प्रधान जयराम सिंह, कमलेश पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय के नाम प्रमुख रूप से शामिल है.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’