सिकन्दरपुर(बलिया)। तहसील क्षेत्र के कड़सर गांव में महर्षि दयानन्द सरस्वती संस्कृत उमा विद्यालय के प्रांगण में स्वामी विवेकानन्द समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गांव के गरीबों में कम्बल वितरीत किया गया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान हरिशंकर मिश्रा ने कहा की स्वामी विवेकानन्द जी के विचारो को आत्मसात करते हुए उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लेकर ही हम इस गांव से लेकर देश का विकास कर सकते है. आज भी गांव के लोगो को विकास की जरूरत है. अगर गांव के लोगो का विकास होगा तो ही प्रदेश व देश का विकास होगा. इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी बसन्त कुमार दीक्षित ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर हमेशा ही गरीबों की मदद की जाएगी. इस अवसर पर रमेश दीक्षित, अरुण दीक्षित, ठाकुर चंद्रमा वर्मा, जयराम यादव, जनार्दन वर्मा, विनोद यादव, रामनारायण यादव, सिंकू मिश्रा, देवेंद्र रंजन दीक्षित, अभय सिंह आद रहे. संचालन दयाशंकर भारती ने किया.