![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
अपना सार्टिफिकेट बचाने में युवक झुलसा, गम्भीर
रसड़ा(बलिया)। चितबड़ागांव थाना अन्तर्गत कझारी दलित बस्ती गांव में बुधवार की सांय 6 बजे चूल्हे की निकली चिंगारी से छ: रिहायसी झोपड़ियां जलकर खाक हो गयीं. इस आगलगी में घरेलू उपयोग की वस्तुएं, नगदी समेत आठ बकरियां, एक पड़िया झुलस कर मर गयी. जबकि एक युवक एवं गाय गम्भीर रूप से झुलस गए. इलाज के दौरान चिलकहर स्वास्थ्य केंद्र पर युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन गुजर बसर को विवश हैं. झोपड़ी में बिन्दू देवी पत्नी रतन राम खाना बना रही थी कि चूल्हे से निकली चिंगारी ने झोपड़ी को छू लिया देखते ही देखते बिंदू देबी की चार झोपड़ियों समेत सुभग राम की दो झोपड़ियों को आग ने अपने आगोश में ले लिया. झोपड़ियों में बंधी आठ बकरियां, एक पड़िया झुलस कर मर गयी. जबकि एक गाय बुरी तरह झुलस गयी. झोपड़ी में आग लगते देख अपना शार्टिफिकेट निकालने गये अनित कुमार 19 वर्ष पुत्र रतन राम बुरी तरह झुलस गया. आग पर ग्रामीण काबू पाते तब तक झोपड़ी में रखे बिंदू देवी के नगद सात हजार रुपया, अनाज, गहना, बर्तन, कपड़ा तथा घरेलू उपयोग का सभी समाने जल गया. सुभग राम का भी तीन कुंतल धान, 2 कुंतल गेंहू, गहना, भूसा, बर्तन, कपड़ा सहित घरेलू समान जल गया.