अनुदानित होंगे मान्यता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल

प्राथमिक विद्यालय सहोदरा शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ में शनिवार को प्रवेशोत्सव मनाया गया

बलिया। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ बलिया के जिला अध्यक्ष मोहम्मद मतीउर रहमान ने लखनऊ से लौट कर बताया कि स्थायी मान्यता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल जल्द ही अनुदानित होंगे.

जिले के स्कूलों से संबंधित खबरों के लिए कृपया क्लिक या टैप करें

20 को शिक्षा मंत्री अहमद हसन की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों और शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह निर्णय लेते हुए प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करने पर सहमति बनी है. 19 96 तक के अनुमोदित शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा तथा सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों के साथ संलग्न प्राइमरी भी अनुदानित होंगे. जिससे लाखों शिक्षकों को लाभ मिलेगा. इसकी व्यापक जानकारी के लिए जल्द ही शिक्षक संवाद सम्मेलन का आयोजन बलिया जिले में किया जाएगा.

 

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’