जयंती पर गंगा पुल का शिलान्यास कर नेहरू जी का नमन किया – मोदी

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को निर्धारित समय साढ़े 11 बजे कार्यक्रम स्थल आरटीआई मैदान में पहुंचे. उनके साथ वायु सेना के तीन हेलीकाप्टर आए. सबसे पहले प्रधानमंत्री 11.47 बजे गाजीपुर सिटी स्टेशन से कोलकाता के लिए शब्देभेदी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाए. उसके बाद रेल परियोजनाओं का रिमोट से शिलान्यास किए. फिर डाकघर बचत और बीमा योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाले दो ग्राम प्रधानों को सम्मानित किए.

gzp_modi_1

उसके बाद सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पांच बालिकाओं को डिपाजिट सर्टिफिकेट दिए. उसके बाद वह 11.58 बजे परिवर्तन सभा के मंच पर पहुंचे. जहां मंचासीन लोगों का अभिवादन स्वीकार किए. मंच पर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय, भाजपा महामंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, स्वाति सिंह, विधायक उपेंद्र तिवारी, विशाल सिंह चंचल आदि ने प्रधानमंत्री को गुलदस्ता भेंट किया. प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी आए हैं. मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य प्रधानमंत्री के बगल में बैठे हैं. रेल राज्य मंत्री का स्वागत भाषण के पश्चात रेल मंत्री सुरेश प्रभु तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री मौर्य ने संबोधित किया. इस समय प्रधानमंत्री मोदी जी का संबोधन जारी है. अपने भोजपूरी अदाज में मुहम्मदाबाद के अष्ट शहीदों को याद करते हुए परमवीर चक्र से सम्मानित अब्दुल हमीद को भी याद किये. आपने गहमर गांव को भी याद किया. प्रधानमंत्री मोदी ने नेहरू जी को भी याद करते हुए गाजीपुर के पूर्व सांसद विश्वनाथ सिंह के द्वारा संसद में पूर्वांचल की गरीबी को चित्रण करने का  भी जिक्र किया. देश के नौंवे प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी ने कहा की मैंने नेहरू जी के जन्म दिवस के अवसर पर गंगा पर पुल का शिलान्यास करके उनको नमन किया है.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE