
बैरिया (बलिया)। जयप्रकाश नगर क्षेत्र के डोमनटोला निवासी पत्रकार सुनील पांडेय के 70 वर्षिय चाचा त्रिभुवन नाथ पाण्डेय का बुधवार की शाम हृदयगति रुकने से निधन हो गया. उनका अन्तिम संस्कार गुरुवार को गंगा नदी के किनारे किया गया. उनकी मृत्यु की सूचना के बाद ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तरफ से शोक सभा किया गया. शोकसभा मे ग्रापए के पदाधिकारी व सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. उक्त मौके पर सुधाकर शर्मा,वीरेन्द्र मिश्र, मुखिया जी, सुरेश मिश्र, रविन्द्र मिश्र, अखिलेश पाठक, सत्येंद्र पांडेय, गुड्डू दुबे, लवकुश सिंह, शिवदयाल पांडेय पत्रकार उपस्थित रहे. अध्यक्षता ग्रापए अध्यक्ष सुधीर सिंह ने किया.