


सुल्तानपुर। एएनआई संवाददाता राजुल निगम की सड़क दुर्घटना से मौत हो गई है.
वह रोज़ की तरह शुक्रवार को भी घर से अपनी बाइक लेकर चुनावी कवरेज के लिए अमेठी जा रहे थे, जहां रास्ते में अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. राजुल निगम की गिनती जनपद के तेज़ तर्रार पत्रकारो में होती थी और वह अपनी मधुर शैली के लिये जाने जाते थे. राजुल की मौत से जनपद के पत्रकारों में शोक की लहर है.
