यूपी-बिहार की पुलिस की संयुक्त बैठक, वांटेड अपराधियों पर कसेगा शिकंजा

बैरिया, बलिया. पंचायत चुनावों को सकुशल संपन्न कराने और अपराधियों पर शिकंजा कसने को लेकर उत्तर प्रदेश तथा बिहार के पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक सोमवार की देर शाम जयप्रकाश नगर स्मारक ट्रस्ट पर हुई. बलिया के पुलिस अधीक्षक डाक्टर विपिन ताडा ने बैठक की अध्यक्षता की.

 

बैठक में दोनों प्रान्तों के विभिन्न अपराधों में वांछित अपराधियों की सूची आदान-प्रदान की गई. उत्तर प्रदेश बिहार पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर वांछितों को गिरफ्तार करने का निर्णय लिया गया. अवैध शराब की तस्करी,अवैध असलहों की खरीद-बिक्री व अन्य गैर कानूनी गतिविधियों के विरुद्ध अभियान चलाने व आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

यह तय हुआ कि पंचायत चुनाव को देखते हुए 25 अप्रैल की शाम से ही बिहार को जोड़ने वाले सभी रास्तों पर बैरियर लगा दिया जाएगा. हर आने-जाने वाले की सघन चेकिंग की जाएगी. बैठक में छपरा के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार,आरा के पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार,मांझी के पुलिस उपाधीक्षक एम पी सिंह, बैरिया के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार तिवारी, एसएचओ बैरिया राजीव कुमार मिश्र,थाना प्रभारी मांझी ओमप्रकाश चौहान, थाना प्रभारी रिबिलगंज राम सेवक रावत समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE