वृक्षारोपण, पर्यावरण और जिला गंगा समिति की संयुक्त बैठक

बलिया. जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण,पर्यावरण तथा जिला गंगा समिति की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया.

 

बैठक में उपरोक्त समितियों में बतौर सदस्य सचिव / प्रभागीय निर्देशक, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग श्रद्धा यादव ने जिलाधिकारी व समस्त सदस्यगण का स्वागत करते हुये समिति के प्रगति योजनाओं पर प्रकाश डाला.

बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति के सम्बन्ध में कार्यशाला आयोजित कर धार्मिक क्रियाकलापों व खेल-कूद,गंगा पूजन,सांस्कृतिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये मुख्य विकास अधिकारी बलिया/ नोडल अधिकारी व प्रभागीय निदेशक / सदस्य सचिव जिला गंगा समिति बलिया को एक सप्ताह के अन्दर कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

जिला पर्यावरण समिति से सम्बन्धित जिला पर्यावरण प्लान में वांछित सूचनाओं को अविलम्ब प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया. प्रभागीय निदेशक / सदस्य सचिव, जिला वृक्षारोपण समिति द्वारा वर्ष 2022-23 वृक्षारोपण हेतु शासन द्वारा आवंटित लक्ष्य से समस्त कार्यदायी विभाग को अवगत कराते हुये अग्रिम मृदा कार्य की प्रगति उपलब्ध कराने हेतु अपेक्षा की गयी, जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत प्रत्येक तालाबों पर या जहां पानी की उपलब्धता हो,परन्तु बाढ़ क्षेत्र न हो वहां रोपण किया जाय तथा अमृत सरोवर हेतु चयनित स्थलों पर 50 से 100 पौधे अवश्य लागाये जाये तथा सभी सरकारी कार्यालयों / परिसरों में पुराने परिपक्व वृक्ष / जर्जर वृक्षों को हटाकर शोभाकार/ छायादार वृक्षों का रोपण किया जाय। ग्राम सभा में निर्मित, ग्राम पंचायत भवनों तथा शौचालयों के आस-पास भी पौधरोपण कर लक्ष्य की प्राप्ति की जाए. समस्त कार्यदायी विभाग, जिला वृक्षारोपण समिति को निर्देशित किया गया कि दिनांक 25 मई 2022 तक वर्ष 2022-23 वृक्षारोपण हेतु आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष अग्रिम मृदा कार्य पूर्ण कर सूचना प्रभागीय निर्देशक सामाजिक वानिकी प्रभाग, बलिया को उपलब्ध कराया जाए. इसके साथ साथ अमृत महोत्सव उद्यान, खाद्य वन के स्थापना हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये उसके प्रचार-प्रसार पर बल दिया गया.

बैठक में प्रवीण वर्मा मुख्य विकास अधिकारी , अपर जिलाधिकारी, सिचाई विभाग, चन्द्रम सिंह जिला उद्योग केन्द्र, अतुल कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, शिवनरायन सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी. गुलाब सिंह ए०डी०पी०आर०ओ० पंचायती राज विभाग, नवीन कुमार क्षेत्रीय अधिकारी उ०प्र०, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आजमगढ़, डा० एन०के० पाण्डेय मुख्य चिकित्साधिकारी, विकास जिला कृषि विभाग,, डा० कृष्ण कुमार सिंह उच्च शिक्षा विभाग,, मलिक मो० सलीम प्राविधिक शिक्षा विभाग,समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ओंकार नाथ दूबे पी0डब्ल्यू०डी०, पुलिस अधिक्षक, डा० संजय श्रीवास्तव मुख्य पशु चिकिस्ताधिकारी पशुपालन विभाग समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारी, डा० अतुल सिन्हा नेहरू युवा केन्द्र शलभ उपाध्याय बलिया, डा० अशोक कुमार सिंह असिस्टेट प्रोफेसर मुरली मनोहर टाउन डिग्री कालेज बलिया उपस्थित रहे.

 

(बलिया से केके पाठक की)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE