बलिया। आजमगढ़ मण्डल के संयुक्त निदेशक कोषागार सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी ने गुरूवार को कोषागार का निरीक्षण किया. उन्होंने डबल लॉक से लगायत पूरे कोषागार में अभिलेखों की जाचं की. इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. समय से बिल पारण का कार्य व पेंशन भुगतान हो. साथ ही लम्बित पेंशन प्रकारणों का निस्तारण कराया जाए. कुल मिलाकर ट्रेजरी का कार्य ऐसा हो कि किसी विभाग को शिकायत का मौका न मिले. साफ सफाई पर उन्होंने संतोष जताया. पिछले निरीक्षण के दौरान साफ सफाई को लेकर उन्होंने काफी नाराजगी जताई थी.
गुरूवार को करीब 12 बजे अचानक पहुंचे संयुक्त निदेशक श्री त्रिपाठी ने सबसे पहले डबल लॉक में अभिलेखों की जांच की. वहां सम्बन्धित लिपिक को हर चीज अपडेट रखने के कड़े निर्देश दिए. इसके बाद बारी-बारी प्रत्येक टेबलों पर जाकर टेबल सहायकों से पूछताछ की व अभिलेख जांचे. कहा कि कोषागार से सम्बन्धित कार्य पूरी सुगमता से निपटाया जाए. बिल पारण, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के तनख्वाह छोड़ने में अनावश्यक बिलम्ब न किया जाए. इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के पेंशन प्रकरणों का उन्होंने बकायदा जांच की. लेखाधिकारी अमित राय को निर्देश दिया कि पेंशन का बकायदा मिलान कराएं. कोषागार की सफाई व्यवस्था पर सराहना भी की. निरीक्षण के दौरान बेसिक लेखाधिकारी अमित राय, लेखाधिकारी जिला पंचायत विपुल सिंह, एटीओ लम्मण प्रसाद, डीएन गोस्वामी आदि मौजूद थे.